दक्षिण कोरिया की प्रमुख और हुंडई की सहयोगी ऑटोमोबाइल कंपनी Kia ने आज से अपनी बहुचर्चित नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet की बुकिंग आधिकारिक रूप से खोल दी है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग Kia Motors की आधिकारिक वेबसाइट या फिर कंपनी की डीलरशिप के जरिए की जा सकती है। डीलरशिप से बुक करने के लिए बुकिंग अमाउंट के रूप में 25,000 रुपए देने होंगे। खबर है कि कुछ डीलर्स ने बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी है।
हम आप को बता दें कि अभी हाल ही में Kia Motors ने अपनी इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet का वर्ल्ड प्रीमियर भारत से किया था। तब से जैसे जैसे इस एसयूवी की खूबियां लीक होती जा रही हैं, वैसे वैसे इस एसयूवी की चर्चाएं तेज होती जा रही हैं। Kia Motors की Kia Seltos पहले ही एसयूवी प्रेमियों का दिल जीत चुकी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी Kia Sonet को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारेगी। इसका पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर और 1.0 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो दो विकल्पों में होगा जबकि डीजल में सिर्फ एक 1.5 लीटर का इंजिन वर्जन होगा। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में IMT ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा। इस प्रकार के ट्रांसमिशन में शिफ्ट लीवर के कंट्रोल से क्लचलेस गियर शिफ्टिंग उपलब्ध कराया जाता है। इस ट्रांसमिशन विकल्प को हुंडई की Venue में भी दिया गया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet में भी सेल्टॉस की तरह UVO कनेक्टेड टेक्नोलॉजी होगी जिसमें 57 कनेक्टेड फीचर्स होंगे।
Kia की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की Vitara Brezza, हुंडई की Venue , महिन्द्रा की एसयूवी 300, फोर्ड की Eco Sport और टाटा की Nexon से होगा।